आवाज- द वॉयस/ अगरतला
तृणमूल कांग्रेस की नेता और सांसद सुष्मिता देव पर शुक्रवार को त्रिपुरा में हमला हुआ. उनकी कार में तोड़फोड़ भी की गई है. इस हमले में देव घायल हो गई हैं. तृणमूल कांग्रेस ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, "सुष्मिता देव के साथ टीएमसी के 10 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमतली बाजार में दोपहर करीब दोपहर 1:30 बजे हमला किया.”
सुष्मिता देव ने इस हमले के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है. सुष्मिता देव के साथ कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद थे और इस हमले में वे भी घायल हुए हैं. टीएमसी की त्रिपुरा इकाई ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए न्याय की मांग की है.
सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस के प्रचार अभियान ‘त्रिपुरार जोन्नो तृणमूल' के सिलसिले में इन दिनों त्रिपुरा में हैं.
— AITC Tripura (@AITC4Tripura) October 22, 2021