तृणमूल विधायक सोहम चक्रवर्ती पर रेस्टोरेंट मालिक को पीटने का आरोप

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-06-2024
  Soham Chakraborty
Soham Chakraborty

 

कोलकाता. एक्टिंग से राजनीति में आये तृणमूल नेता सोहम चक्रवर्ती पर कोलकाता के न्यू टाउन में एक रेस्टोरेंट मालिक को पीटने का आरोप लगा है. वह पूर्वी मिदनापुर के चांदीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

रेस्टोरेंट के मालिक अनिसुल आलम ने बताया कि घटना शुक्रवार देर शाम की है. विवाद तब हुआ जब उन्होंने विधायक के ड्राइवर और उनके अंगरक्षक से उनकी पार्किंग में अवैध रूप से पार्क की गई कार हटाने के लिए कहा.

आलम ने शनिवार को मीडिया को बताया कि कार हटाने के लिए कहने पर "उनमें से एक ने यह कहकर मुझे धमकाने की कोशिश की कि विधायक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के करीबी दोस्त हैं".

आलम ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि वह जो कोई भी हो उन्हें अवैध रूप से दूसरों की पार्किंग में कार पार्क करने का कोई अधिकार नहीं है. पहले उनके अंगरक्षक ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की. फिर विधायक भी उसके साथ हो गये और दोनों ने मिलकर मुझे पीटा."

चक्रवर्ती ने आलम को पीटने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि जब रेस्टोरेंट मालिक ने "अभिषेक बनर्जी को गालियां देनी शुरू की तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सका".

विधायक ने कहा कि उनकी भी अपनी मानवीय भावनाएं हैं और इसलिए वह अपना आपा खो बैठे.

रेस्टोरेंट मालिक ने अभिषेक बनर्जी को गाली देने के आरोपों से इनकार किया है. उसने कहा, "मैं बनर्जी का बहुत सम्मान करता हूं. एक्टर अपनी गलती छिपाने के लिए ढाल के तौर पर उनका इस्तेमाल कर रहे हैं." 

 

ये भी पढ़ें :   मोदी 3.0 : शपथ ग्रहण 9 जून को शाम 7.15 बजे, सुरक्षा कड़ी
ये भी पढ़ें :   लोकसभा चुनाव 2024 पर सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी की राय
ये भी पढ़ें :   जामिया मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका को एसओएफ- बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड
ये भी पढ़ें :   Dhul Hijjah : महत्वपूर्ण तिथियाँ और धार्मिक महत्व
ये भी पढ़ें :   सुनील दत्त और नरगिस: बॉलीवुड की अमर प्रेम गाथा