राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक 30 अक्टूबर से जबलपुर में

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-10-2025
Three-day annual meeting of Rashtriya Swayamsevak Sangh in Jabalpur from October 30
Three-day annual meeting of Rashtriya Swayamsevak Sangh in Jabalpur from October 30

 

जबलपुर 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की वार्षिक बैठक इस वर्ष 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के शीर्ष नेतृत्व के साथ देशभर के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले स्वयं उपस्थित रहेंगे। बैठक के एजेंडे में भागवत के हालिया विजयादशमी भाषण में उठाए गए प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा शामिल है।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस बैठक में वर्तमान समय के विभिन्न राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। साथ ही, आरएसएस की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले शताब्दी समारोह की तैयारियों और अब तक हुई प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर को विजयादशमी उत्सव के रूप में आयोजित कार्यक्रम, संघ के शताब्दी वर्ष का औपचारिक आरंभ था।

बैठक में 2025-26 की वार्षिक योजना, कार्यों की प्रगति और विस्तार की रणनीति पर भी विशेष चर्चा की जाएगी। संघ की यह बैठक न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, बल्कि आगामी सामाजिक एवं वैचारिक दिशा तय करने के लिए भी अहम होगी।