Three agreements will be signed between India and Australia during Rajnath Singh's Canberra visit.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार से ऑस्ट्रेलिया की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वे द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए "नए और सार्थक" कदमों पर चर्चा करेंगे
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री सिंह की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष तीन समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिनसे सूचना साझा करने, समुद्री सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने और संयुक्त गतिविधियों के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा।
रक्षा मंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा किए जाने की भी उम्मीद है, क्योंकि इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर वैश्विक चिंताएं बढ़ रही हैं।
सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा 2014 के बाद मोदी सरकार के तहत किसी रक्षा मंत्री की पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा होगी।
रक्षा मंत्रालय ने कहा, "यह यात्रा ऐसे ऐतिहासिक क्षण में हो रही है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।"
सिंह आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के निमंत्रण पर इस देश (आस्ट्रेलिया) की यात्रा कर रहे हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नई और सार्थक पहलों की तलाश करना का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।"
सिंह की यात्रा का मुख्य आकर्षण उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय चर्चा होगी।
सिंह सिडनी में एक व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें दोनों देशों के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे। सिंह ऑस्ट्रेलिया के अन्य राष्ट्रीय नेताओं से भी भेंट करेंगे।
पिछले कुछ वर्षों में भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा संबंधों में विस्तार हुआ है, जिसमें क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, पोत यात्राएं और द्विपक्षीय अभ्यास शामिल हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी से बढ़ाकर व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) तक पहुंचाया।