ब्रिटेन में बार-बार होने वाले प्रदर्शनों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को नये अधिकार दिये जाने की तैयारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-10-2025
Britain is preparing to give police new powers to crack down on recurring protests.
Britain is preparing to give police new powers to crack down on recurring protests.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
ब्रिटेन सरकार ने रविवार को कहा कि ब्रिटिश पुलिस बलों को बार-बार होने वाले विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नये अधिकार प्रदान दिये जायेंगे। यह जानकारी प्रतिबंधित समूह ‘फलस्तीन एक्शन’ के समर्थन में लंदन में आयोजित मार्च में लगभग 500 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद दी गई।
 
नये अधिकारों का विवरण आने वाले हफ्तों में दिया जायेगा।
 
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि यदि कोई विरोध प्रदर्शन कई सप्ताह तक एक ही स्थान पर होता रहा है और बार-बार अव्यवस्था फैली है, तो पुलिस को आयोजकों को कार्यक्रम कहीं और आयोजित करने का निर्देश देने का अधिकार होगा।
 
ऐसी शर्तों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी और मामला दर्ज किया जायेगा।
 
ब्रिटेन की गृह मंत्री शबाना महमूद ने कहा, ‘‘हमारे देश में विरोध प्रदर्शन का अधिकार एक मौलिक स्वतंत्रता है। हालांकि, इस स्वतंत्रता को अपने पड़ोसियों की निडरता से जीने की स्वतंत्रता के साथ संतुलित किया जाना चाहिए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ये परिवर्तन विरोध प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही यह भी सुनिश्चित करते हैं कि इस देश में सभी लोग सुरक्षित महसूस करें।’’
 
महमूद ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर, बार-बार होने वाले विरोध प्रदर्शनों से हमारे देश के कई वर्ग, खासकर धार्मिक समुदाय, असुरक्षित, भयभीत और अपने घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर सकते हैं।’’
 
गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार मौजूदा कानूनों की भी समीक्षा करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शक्तियां पर्याप्त हैं और उनका लगातार इस्तेमाल हो रहा है। इनमें विरोध प्रदर्शनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की शक्तियां शामिल होंगी।
 
इस बीच, संसद में विचाराधीन अपराध एवं पुलिस विधेयक में विरोध प्रदर्शनों पर पुलिस की शक्तियों को मजबूत करने के उद्देश्य से कई अन्य उपाय शामिल हैं।