आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में हुई जनहानि पर रविवार को दुख जताया।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मिरिक और दार्जिलिंग पहाड़ियों में रविवार को लगातार बारिश के कारण हुए भारी भूस्खलन में कई बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण कई घर बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया तथा सैकड़ों पर्यटक फंस गए।
पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में जनहानि के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, ‘‘लापता लोगों के शीघ्र बचाव और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
ओडिशा के गजपति जिले में हाल ही में हुए भूस्खलन की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य लापता हो गए थे।
ओडिशा सरकार ने कहा है कि वह भूस्खलन की स्थिति से निपटने के लिए जल्द ही एक मास्टर प्लान लेकर आएगी।