नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच पिछले सप्ताह हुई संघर्षविराम सहमति की कोई 'अंतिम तिथि' तय नहीं की गई है. भारतीय सेना ने रविवार को यह स्पष्ट करते हुए उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि यह सहमति आज शाम समाप्त हो रही है.
सेना की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है,"12 मई को डीजीएमओ स्तर की वार्ता में लिए गए निर्णय के अनुसार संघर्षविराम की सहमति की कोई समाप्ति तिथि नहीं है."
यह स्पष्टीकरण ऐसे समय आया है जब कुछ समाचार माध्यमों ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम केवल दो दिनों के लिए था और आज यानी 18 मई को इसकी मियाद खत्म हो रही है.
गौरतलब है कि 10 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद 12 मई से सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी थी.
यह कदम दोनों देशों के बीच चार दिनों तक चले सघन सैन्य टकराव के बाद उठाया गया था, जिसमें ड्रोन, मिसाइल और लंबी दूरी की तोपों का इस्तेमाल कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इन घटनाओं ने एक बड़े युद्ध की आशंका को जन्म दिया था.
भारतीय सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि रविवार, 18 मई को डीजीएमओ स्तर की कोई नई वार्ता निर्धारित नहीं है, जैसा कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा दावा किया गया है.
सेना के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि वर्तमान संघर्षविराम स्थिति बरकरार है और भविष्य में किसी नई कार्रवाई को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है.