नई दिल्ली
पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देने का निर्णय स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया. सूत्रों के अनुसार, इस नाम के पीछे एक भावनात्मक और प्रतीकात्मक सोच जुड़ी हुई है.
बताया गया है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन 26 नागरिकों की हत्या हुई थी, वे सभी पुरुष थे. इनमें से कई की पत्नियों को विधवा बनते देख प्रधानमंत्री मोदी ने इस जवाबी सैन्य अभियान को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम देने का फैसला किया. यह नाम उन महिलाओं के प्रतीक के रूप में चुना गया है जिनका सिंदूर इस हमले ने छीन लिया.
इस दर्दनाक घटना के दो सप्ताह बाद भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके स्थित अड्डा प्रमुख रूप से शामिल हैं.