The Chief Minister listed the achievements of his two years of governance and said that development has reached every corner of Chhattisgarh.
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले दो वर्षों में राज्य के हर कोने तक विकास पहुंचाने और शासन को लोगों के करीब लाने के लिए निरंतर काम किया है।
शनिवार को अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय छत्तीसगढ़वासी भाइयों और बहनों, जय जोहार। आज जब मैं सेवा यात्रा के दो वर्ष पूरे कर रहा हूं, तो मन अपार भावनाओं से भर गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह दो वर्ष मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहे, क्योंकि यह समय केवल शासन का नहीं, सेवा और समर्पण का था। आपके साथ चलने का, आपकी मुस्कान में अपने दायित्व का प्रतिबिंब देखने का अवसर मिला।’’
साय ने कहा, ‘‘इन दो वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के हर कोने में विकास का दीप जलाने की कोशिश की है। हमने किसानों की मेहनत का सम्मान करने के लिए सुविधाएं बढ़ाईं, जिससे उनकी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिल सके। युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नई भर्तियों, प्रशिक्षण और औद्योगिक अवसरों के द्वार खोले गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों का ऐसा जाल बिछाया गया कि विकास की रोशनी उन इलाकों तक पहुंचे, जहां पहले उम्मीदें धुंधली थीं। हमारी बहनों के लिए सुरक्षा और सम्मान की दिशा में नए कदम उठाए गए, ताकि हर घर में आत्मविश्वास और स्वावलंबन का वातावरण बने।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इन सभी प्रयासों के बीच सबसे बड़ा परिवर्तन यह हुआ कि शासन अब जनता के द्वार पर है। प्रशासन और लोगों के बीच जो दूरी कभी रही, वह अब सहभागिता में बदल रही है। मुझे गर्व है कि छत्तीसगढ़ आज विश्वास और स्थिरता के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है। भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता और भी सशक्त है।’’