The central government is running away from the issues raised by the opposition: Derek O'Brien
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दों से भागने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि वह (सरकार) शेष मानसून सत्र में भी संसद का ‘मखौल’ उड़ाना जारी रखेगी.
तृणमूल कांग्रेस नेता ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की। स्वतंत्रता दिवस और अन्य त्योहारों की छुट्टी के बाद संसद का मानसून सत्र सोमवार को फिर से शुरू होगा.
ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘मोदी नीत गठबंधन घबराया हुआ है और वह हर सत्र में विपक्ष की ओर से उठाए गए राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करने से भागता है. पूर्वानुमान है कि इस सत्र के आखिरी चार दिनों में भी सरकार संसद का मखौल उड़ाती रहेगी.
तृणमूल नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘यह संसद है, मन की बात नहीं.
ओ ब्रायन ने निर्वाचन आयोग के बारे में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह संस्था खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शाखा कार्यालय के रूप में मजबूती से स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
सभी विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, सरकार का कहना है कि इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की जा सकती, क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है.