आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने शुक्रवार को ब्राज़ील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार और वरिष्ठ राजनयिक राजदूत सेल्सो लुइज़ नुनेस अमोरीम से मुलाकात की। यह बैठक नई दिल्ली में आयोजित छठी भारत-ब्राज़ील रणनीतिक वार्ता का हिस्सा रही। अमोरीम के साथ ब्राज़ील सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और सलाहकारों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था.
इस वार्ता में अजित डोभाल और अमोरीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुलाई 2025 की ब्राज़ील यात्रा के दौरान तय किए गए पांच स्तंभों पर आधारित सहयोग की प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, ऊर्जा, रेयर अर्थ और महत्वपूर्ण खनिज, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को गहरा करने पर चर्चा की.
इसके साथ ही, बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग मज़बूत करने पर भी ज़ोर दिया गया. इसमें ब्रिक्स (BRICS), आईबीएसए (IBSA) और आगामी सीओपी-30 (COP-30) शामिल है, जिसकी मेज़बानी ब्राज़ील नवंबर 2025 में करेगा.
अजित डोभाल और अमोरीम ने सहमति जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की साझा दृष्टि को लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस वार्ता ने यह संदेश और मज़बूत किया कि भारत और ब्राज़ील न केवल रणनीतिक साझेदार हैं, बल्कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में भी करीबी सहयोगी बने रहेंगे.