Talk of changing Chief Minister is irrelevant, Siddaramaiah will complete five years: Congress leader
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस विधायक और मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार बसवराज रायारेड्डी ने मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों को रविवार को अप्रासंगिक करार दिया और कहा कि कांग्रेस विधायकों के बहुमत से इस पद के लिए चुने गए सिद्धरमैया पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
दरअसल ऐसी अटकलें हैं कि पार्टी के भीतर उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठ रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर रायारेड्डी ने कहा कि कोई भी इस पद की आकांक्षा रख सकता है। रायारेड्डी ने कहा कि उनके अपने समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने भी पूर्व मुख्यमंत्री के बराबर ही चुनाव जीते हैं।
रेड्डी ने मुख्यमंत्री परिवर्तन की चर्चाओं पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ यह अप्रासंगिक है। पार्टी हाईकमान ने कहा है कि मुख्यमंत्री परिवर्तन के मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए लेकिन फिर भी मैं एक बात कहना चाहता हूं - मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान ने विधायकों की राय जानने के बाद किया था।’’
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘मतदान हुआ, सिद्धरमैया और अन्य ने चुनाव लड़ा और सिद्धरमैया को अधिक वोट मिले। हमें यह नहीं बताया गया था कि सिद्धरमैया को अपने कार्यकाल के बीच में ही पद छोड़ना होगा। हमने उन्हें पांच साल के लिए वोट दिया था। इसलिए मेरा मानना है कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे।’’