आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
नई दिल्ली में ताइवान फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत शुक्रवार, 12 दिसंबर को हुई। दो दिनों तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव का आयोजन ताइवान के संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया गया है, जिसका उद्देश्य भारतीय और ताइवानी सिनेमा के बीच सांस्कृतिक सहयोग को मज़बूत करना है। इस फेस्टिवल में ताइवान की समकालीन फिल्मों की झलक के साथ-साथ फिल्मकारों के साथ संवाद और खास स्क्रीनिंग रखी गई है।
फेस्टिवल का सबसे अहम आकर्षण ताइवान-भारत की पहली संयुक्त फिल्म ‘डेमन हंटर्स’ का वर्ल्ड प्रीमियर है। यह फिल्म दोनों देशों के सिनेमा के बीच सहयोग की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। उद्घाटन समारोह में भारत में ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर के प्रतिनिधि मुमिन चेन ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग का दायरा बड़ा है और ऐसे सहयोग से दोनों देशों को एक-दूसरे की संस्कृति और सिनेमा को समझने का अवसर मिलेगा।
‘डेमन हंटर्स’ में बॉलीवुड और ताइवानी सिनेमा के तत्वों का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। फिल्म में क्लासिक बॉलीवुड डांस सीक्वेंस भी शामिल हैं। अभिनेता अर्जन बाजवा, जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने इसे भारत का प्रतिनिधित्व करने का गर्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पारंपरिक रोमांटिक कहानी से हटकर एक अलग विषय को दर्शाती है।