सुशील चंद्रा ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 13-04-2021
सुशील चंद्रा ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार
सुशील चंद्रा ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार

 

नई दिल्ली. चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मंगलवार को भारत के 24 वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने सुनील अरोड़ा की जगह ली है, जो एक दिन पहले ही रिटायर हुए हैं. सुशील चंद्रा को 14 फरवरी, 2019 को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.

अरोड़ा और पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के साथ सुशील चंद्रा ने उस साल लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया था. सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई, 2022 को समाप्त होगा. हालांकि इससे पहले ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव के होने की संभावना है.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को आयोजित सम्मेलन में वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया. अरोड़ा के रिटायर होने के बाद अब चुनाव आयोग में दो ही सदस्य हैं. चंद्रा पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे, जहां आठ में से चार चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है,