ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-05-2022
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. तीन सदस्यीय पीठ यहां मामले की सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट में ज्ञान वापी मस्जिद मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम निचली अदालत को प्रतिवादी की याचिका का निपटारा करने का आदेश दे सकते हैं. तब तक हमारा अंतरिम आदेश जारी रहेगा.

दूसरी बात, हम कहना चाहते हैं कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे जिला जज के पास भेजा जाए.दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट जानबूझकर लीक की गई है. वहीं, आयोग को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई.

कहा गया कि मामला वाराणसी कोर्ट में जाता है तो स्थिति जस की तस बनी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मामला हमारे पास रहेगा. हम अभी ट्रायल कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते, लेकिन रिपोर्ट लीक नहीं होनी चाहिए. बिगड़ते माहौल के डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब तक की सुनवाई में हमें संतुलन और भाईचारा बनाए रखने की कोशिश की है.