कौशल विकास, श्रम गतिशीलता में सर्वोत्तम व्यवहार को साझा करेंगे भारत-फिलिपीन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-10-2025
India-Philippines to share best practices in skill development, labour mobility
India-Philippines to share best practices in skill development, labour mobility

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी फिलिपीन में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका उद्देश्य कौशल विकास, श्रम गतिशीलता और डेटा-संचालित नीति ढांचे से संबंधित क्षेत्रों में ज्ञान के आदान-प्रदान एवं सर्वोत्तम व्यवहार को साझा करना है।
 
चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 20-22 अक्टूबर तक फिलिपीन की यात्रा पर है।
 
विश्व बैंक के सहयोग से कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा की जा रही इस यात्रा का उद्देश्य प्रमुख फिलिपीन संस्थानों जैसे प्रवासी श्रमिक विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास प्राधिकरण, फिलिपीन सांख्यिकी प्राधिकरण तथा प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रशासन के साथ रणनीतिक सहभागिता स्थापित करना है।
 
प्रतिनिधिमंडल में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
 
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने कहा, ‘‘ यह मानव पूंजी विकास पर सहयोग करने, आपसी शिक्षा को बढ़ावा देने और कौशल एवं उद्यमिता के माध्यम से समान तथा सतत विकास के लिए मार्ग तैयार करने की ‘ग्लोबल साउथ’ की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’