दिल्ली में तेज झटका, उत्तराखंड में 4.3 तीव्रता का भूकंप, नेपाल में पांच की मौत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-11-2022
दिल्ली में तेज झटका, उत्तराखंड में 4.3 तीव्रता का भूकंप, नेपाल में पांच की मौत
दिल्ली में तेज झटका, उत्तराखंड में 4.3 तीव्रता का भूकंप, नेपाल में पांच की मौत

 

आवाज द वॉयस/पिथौरागढ़

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.नेपाल में बुधवार तड़के 1.57 बजे 6.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यह बात सामने आई है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए.
 
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जमीन के नीचे 5 किमी की गहराई में भूकंप के झटके महसूस किए गए.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि 6.3 तीव्रता का भूकंप बुधवार को सुबह 1.57 बजे आया, जिसका केंद्र नेपाल के दोती जिले में दीपायल था और भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.
 
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट किया.स्थानीय पुलिस ने बताया कि नेपाल में एक घर ढहने की घटना और बुधवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.डोटी की मुख्य जिला अधिकारी कल्पना श्रेष्ठ ने फोन पर बताया कि पांच घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
 
उन्होंने कहा, जिले भर में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.अधिकारियों के अनुसार मृतकों में एक महिला और दो बच्चे हैं. हालांकि, हताहतों की पहचान का पता नहीं चल पाया है.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि इससे पहले बुधवार तड़के नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया.
 
एनसीएस के मुताबिक, नेपाल में (स्थानीय समयानुसार) सुबह करीब 2ः12 बजे भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.भारत की राजधानी नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए.