जम्मू
उत्तर रेलवे फंसे हुए यात्रियों को ले जाने के लिए शनिवार को जम्मू स्टेशन से आगे के गंतव्यों के लिए दो विशेष ट्रेन चलाएगा, जबकि जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 46 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रेलवे पुलिस और नागरिक प्रशासन ने फंसे यात्रियों की सहायता के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन पर एक समर्पित सहायता डेस्क स्थापित की है।
जम्मू संभाग में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘फंसे हुए यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए, रेलवे ने आज जम्मू से दो आरक्षित विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।’’
उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन (जम्मू तवी से डॉ. आंबेडकर नगर के लिए आरक्षित विशेष ट्रेन) दोपहर तीन बजे रवाना होगी, जबकि दूसरी ट्रेन (जम्मू तवी-छपरा आरक्षित विशेष ट्रेन) शाम पांच बजे रवाना होगी।
पहली ट्रेन में 700 आरक्षित सीट खाली हैं, जबकि दूसरी में 900 आरक्षित सीट खाली हैं।
इससे पहले बृहस्पतिवार को उत्तर रेलवे ने जम्मू स्टेशन से दो विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाईं, जिनसे केंद्र शासित प्रदेश में अभूतपूर्व मानसून के कहर के बाद फंसे लगभग 3,000 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।