South Korean man arrested near Nepal border in Bihar for staying in India illegally
आवाज द वॉयस / नई दिल्ली
नेपाल सीमा के पास बिहार के रक्सौल में एक दक्षिण कोरियाई व्यक्ति को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरिया के क्योंग की डो प्रांत के निवासी किम योंग डे को रविवार को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने कहा, "वह वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. वह 2017 में भारत आया था और उसका वीजा जनवरी 2021 में समाप्त हो गया था। तब से वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था.
उन्होंने बताया, "पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चेन्नई में काम कर रहा था. उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था.
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अधिकारी के अनुसार उसकी गिरफ्तारी के बारे में अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है.