नयी दिल्ली
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक राहुल देशपांडे ने बताया कि वह और उनकी पत्नी नेहा ने 17 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग होने का फैसला किया है। देशपांडे ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक विस्तृत पोस्ट साझा कर बताया कि दोनों का कानूनी रूप से अलगाव सितंबर 2024 में हुआ।
उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय मित्रों, आप सभी अपने-अपने तरीके से मेरी यात्रा का एक सार्थक हिस्सा रहे हैं और इसलिए मैं आपके साथ एक निजी और महत्वपूर्ण जानकारी साझा करना चाहता हूं। मैंने आपमें से कुछ लोगों के साथ यह जानकारी पहले ही साझा की है। शादी के 17 साल और अनगिनत यादगार लम्हों के बाद नेहा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। हमारा कानूनी अलगाव आपसी सहमति से सितंबर 2024 में हुआ।’’
गायक ने बताया कि वह और उनकी पत्नी अपनी बेटी रेनुका देशपांडे की परवरिश साथ मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह जानकारी साझा करने से पहले कुछ समय लिया ताकि इस बदलाव को निजी रूप से समझ सकूं और यह सुनिश्चित कर सकूं कि हर चीज सोच-समझकर संभाली जाए, खासकर हमारी बेटी रेनुका के हित को ध्यान में रखा जाए। रेनुका मेरी प्राथमिकता है और मैं नेहा के साथ मिलकर उसे प्यार, आपसी सहयोग से पालने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’
देशपांडे ने प्रशंसकों और परिचितों से इस निर्णय को समझने और उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया। राहुल देशपांडे को वर्ष 2022 में फिल्म ‘मी वसंतराव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वह ‘दिल की तपिश’, ‘अपने ही रंग में’ और ‘हा रंग चढू दे’ जैसे गीतों के लिए भी जाने जाते हैं।