शाहनवाज और मुस्लिम बुद्धिजीवियों का बयान-कुरान के साथ हर धार्मिक ग्रंथ का करते हैं सम्मान

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-03-2021
वसीम रिजवी पर शाहनवाज और मुस्लिम बुद्धिजीवियों का बयान-कुरान के साथ हर धार्मिक ग्रंथ का करते हैं सम्मान
वसीम रिजवी पर शाहनवाज और मुस्लिम बुद्धिजीवियों का बयान-कुरान के साथ हर धार्मिक ग्रंथ का करते हैं सम्मान

 

सेराज अनवर पटना

वसीम रिजवी मामला में बिहार में बजर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है.पटना से प्रकाशित उर्दू अखबार ऐसी खबरों से पटे पड़े हैं. शिया समुदाय ने वसीम रिजवी से नाता तोड़ने का ऐलान किया है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का भी वसीम रिजवी पर बयान आया है. उन्होंने रिजवी द्वारा कुरान पर दिए गए बयान को बकवास बताया है.

उन्होंने कहा कि वह कुरान शरीफ से ’आयत’ निकालने के रिजवी की सोच से सहमत नहीं हैं. कहा कि उनकी पार्टी भी कुरान सहित सभी धार्मिक ग्रंथों का एहतराम करती है. शाहनवाज का कहना है कि इस तरह की बकवासबाजी की भर्त्सना होनी चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता ने चेताया कि इस तरह की हरकत कर माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी का भाजपा से कोई संबंध नहीं. भाजपा सभी धर्म का सम्मान करती है.

इस मामले में जनता दल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने कुरान के संदेश को आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्हांेने कहा कि कुरान से हमें मुहब्बत है,पर ’हिदायतों’ की किताब को हम मुसलमानों ने लपेट कर धर दिया है.

बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास ने कहा कि वसीम रिजवी कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक हंै. उन्होंने कहा कि कुरान अहिंसा के संदेशों से भरा पड़ा है. कुरान में चिंटी मारने तक पर सजा मुकर्रर है.

बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने कहा कि वसीम रिजवी जाहिल इंसान हंै.सुर्खियों में बनने रहने को अनाप-शनाप बकते रहते हंै.शिया समाज ने उन्हें बहुत पहले बहिष्कृत कर दिया था.