वरिष्ठ पत्रकार और लेखक टीजेएस जॉर्ज का निधन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-10-2025
Senior journalist and author TJS George passes away
Senior journalist and author TJS George passes away

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रख्यात पत्रकार और लेखक थायिल जैकब सोनी जॉर्ज का शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 97 साल के थे.
 
उन्हें टी जे एस जॉर्ज के नाम से भी जाना जाता था.
 
पद्म भूषण से सम्मानित जॉर्ज अपने तीखे व्यंग्य और कटाक्ष से भरपूर लेखन के लिए व्यापक रूप से जाने जाते थे। वह ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ के संपादकीय सलाहकार थे और अपने बहुचर्चित साप्ताहिक स्तंभ ‘पॉइंट ऑफ व्यू’ के लिए प्रसिद्ध थे. इस स्तर को वह 2022 तक लगातार 25 वर्षों तक एवं 94 वर्ष की आयु तक लिखते रहे.
 
जॉर्ज मूल रूप से केरल के निवासी थे लेकिन उन्होंने अपना अधिकांश जीवन बेंगलुरु में बिताया.
 
उनके परिवार में उनके बच्चे, शीबा थायिल और लेखक-कवि जीत थायिल हैं.