चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ भारतीय सरकारी अधिकारी नेपाल पहुंचे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-12-2025
Senior Indian government officials arrive in Nepal to review election preparations
Senior Indian government officials arrive in Nepal to review election preparations

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
नेपाल की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने तथा भारत द्वारा वित्तपोषित विकास परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी रविवार को काठमांडू पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मुनु महावर अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान कई उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से मुलाकात करने तथा वित्त मंत्री रामेश्वर खनल, वाणिज्य मंत्री अनिल कुमार सिन्हा और गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल से मिलने की उम्मीद है।
 
अधिकारियों ने बताया कि काठमांडू में महावर की चर्चा पांच मार्च को होने वाले चुनाव के लिए भारत के समर्थन और सहयोग पर केंद्रित होगी। उन्होंने कहा कि वह नेपाल में भारत द्वारा वित्तपोषित विकास परियोजनाओं की प्रगति का भी आकलन करेंगे।