Seagull India bags contract for infrastructure project worth over Rs 1000 crore in Madhya Pradesh
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
सीगल इंडिया ने मध्य प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजना का ठेका मिलने की सोमवार को जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी सीगल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमपीआरडीसी) से इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड (एक्सेस कंट्रोल) चार-‘लेन’ राजमार्ग के निर्माण का ठेका मिला है।
यह परियोजना हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएम) के तहत 24 महीने की अवधि में पूरी की जाएगी।
सीगल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रामनीक सहगल ने कहा, ‘‘ इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड हाईवे, मध्य प्रदेश के लिए एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है। हम सुरक्षा, टिकाऊपन और समय पर निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस परियोजना को पूरा करने के लिए तत्पर हैं।’’
सीगॉल इंडिया एक बुनियादी ढांचा अभियांत्रिकी, खरीद एवं निर्माण कंपनी है। यह एलिवेटेड सड़कें, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरब्रिज, सुरंगें, राजमार्ग, एक्सप्रेसवे और रनवे जैसे विशेष संरचनात्मक कार्यों को अंजाम देती है।