छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आरपीएफ कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-12-2025
RPF constable shot dead in Raigarh, Chhattisgarh
RPF constable shot dead in Raigarh, Chhattisgarh

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक हेड कांस्टेबल की उसके सहयोगी ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
घटना सुबह लगभग चार बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ चौकी पर हुई।
 
थानाधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल केएस लादेर ने किसी बात को लेकर विवाद के बाद अपनी सर्विस पिस्तौल से हेड कांस्टेबल पीके मिश्रा (45) पर चार बार गोली चलाई, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
 
घटना के तुरंत बाद, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसकी पिस्तौल जब्त कर ली। घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया और शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
 
अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है।