रीम शेख 'रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी' में अपने किरदार के लिए पढ़ रही लॉ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-02-2024
Reem Shaikh
Reem Shaikh

 

मुंबई. लीगल ड्रामा शो 'रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी' में काम करने वाली अभिनेत्री रीम शेख ने कहा कि उन्‍होंने शो में अपने रोल की बारीकियों को समझने के लिए एक बार फिर पढ़ाई शुरू कर दी है.

रीम शेख ने शो में अंकिता का किरदार निभाया है. इसमें उनके दृढ़ संकल्प और महत्वाकांक्षा को दिखाया गया है. वह रायसिंघानी लीगल में काम करने के लिए प्रयास कर रही है, और वह वकील बनना चाहती है.

भूमिका की तैयारियों के बारे में बात करते हुए एक्‍ट्रेस ने कहा, "जब इस शो का अवसर मेरे पास आया ताे मैंने तुरंत इसके लिए हां बोल दिया, क्‍योंकि मैं अदालत कक्ष में बहस, सत्र, न्याय और बहुत कुछ करनेे के लिए बेताब हो गई.

''शो में अपने किरदार की तैयारियों को लेकर मैंंने कानून की पढ़ा़ई की, इसके लिए मैंने लाॅॅ की पढ़ाई कर रहे अपने दोस्‍तों से किताबें ली. मैं इस लीगल ड्रामा को लिखने वाले लेखकों के प्रति आभारी हूं."

'फना: इश्क में मरजावां' में अपने काम के लिए मशहूर एक्‍ट्रेस ने अपने किरदार की गहराई के बारे में कहा, ''हालांकि मैं सच में कोर्ट रूम नहीं जा रही हूं, पर इस शो ने मुझेे स्क्रीन पर ऐसा करने का मौका दिया है.

शो में जेनिफर विंगेट, करण वाही और रीम शेख मुख्य भूमिका में हैं. यह शो सोनी लिव पर प्रसारित होता है. 

 

ये भी पढ़ें :   भजन गायक अनुप जलोटा ने अफगान गायिका फरिश्ता समा के साथ गाए मोहब्बत के गाने
ये भी पढ़ें :   ...और एक दिन चोरी छिपे हारमोनियम बजाते पकड़ी गई नौशाद की चोरी
ये भी पढ़ें :   स्वीटरजलैंड और आस्ट्रेलिया में सिक्का चलता है मोहम्मद रफीक अंसारी का
ये भी पढ़ें :   AI Robot ग्रैंड मस्जिद में हज और उमराह यात्रियों की करेगा मदद
ये भी पढ़ें :   एपीएम ने अब तक 80,000 नौकरी चाहने वालों की मदद की: आमिर इदरीसी