वर्ष 2025 में रियल्टी क्षेत्र में रिकॉर्ड 10.4 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश आया: जेएलएल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-12-2025
Realty sector to attract record $10.4 billion institutional investment in 2025: JLL
Realty sector to attract record $10.4 billion institutional investment in 2025: JLL

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में 2025 के दौरान संस्थागत निवेश 17 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 10.4 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। जेएलएल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बेहतर प्रतिफल के लिए घरेलू और विदेशी, दोनों निवेशकों ने वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाओं में पूंजी लगाई है।
 
रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 2025 में भारतीय रियल एस्टेट में कुल संस्थागत निवेश का 52 प्रतिशत योगदान घरेलू निवेशकों का रहा। बाकी 48 प्रतिशत विदेशी कोषों से आया।
 
आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश का अनुमान 1,040 करोड़ अमेरिकी डॉलर है, जबकि 2024 में यह 887.8 करोड़ डॉलर था।
 
सलाहकार ने कहा कि विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में कार्यालय खंड ने संस्थागत निवेश में फिर से अपना वर्चस्व कायम किया और 2025 में 58 प्रतिशत की मजबूत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
 
कुल निवेश में आवासीय खंड की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत, डेटा सेंटर की आठ प्रतिशत, लॉजिस्टिक और औद्योगिक पार्क की आठ प्रतिशत, खुदरा की चार प्रतिशत और होटल की दो प्रतिशत रही।