नेतृत्व मुद्दे का समाधान स्थानीय स्तर पर किया जाना चाहिए: परमेश्वर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-12-2025
Leadership issue should be resolved at the local level: Parameshwara
Leadership issue should be resolved at the local level: Parameshwara

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि राज्य में नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी के भीतर किसी भी तरह के मतभेद या भ्रम को स्थानीय स्तर पर दूर किया जाना चाहिए क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष से निर्देश आ चुके हैं।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमेश्वर ने मल्लिकार्जुन खरगे से यहां स्थित उनके आवास पर मुलाकात की, जिसे उन्होंने निजी मुलाकात बताया और कहा कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
 
परमेश्वर ने खरगे से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष से मिला, लेकिन हमारा रिश्ता अलग है। हमारा पारिवारिक रिश्ता है। इसलिए मैंने पारिवारिक मामलों पर चर्चा की, राजनीति पर नहीं। मैंने उनसे राजनीति का एक शब्द भी नहीं बोला।’’
 
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि खरगे ने राज्य के नेताओं से स्थानीय स्तर पर मतभेदों को सुलझाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा, ‘‘यही संदेश (कांग्रेस प्रमुख की ओर से) है। मैं इस पर क्या टिप्पणी कर सकता हूं?’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को यह बात जाननी चाहिए, हमें खुद ही इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए। अगर कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि आप (राज्य के नेता) खुद ही इस मुद्दे को सुलझा लें और आलाकमान का इससे कोई लेना-देना नहीं है, तो हम सभी को एकसाथ बैठकर इस पर विचार करना होगा।’’