मुंबई. रिजर्व बैंक ने शनिवार को सिस्टम से 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को एक और सप्ताह, 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया. आरबीआई ने नोट वापस लेने की मुहिम के आखिरी दिन जारी एक बयान में कहा कि जनता ने 19 मई से अब तक 2,000 रुपये के 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस कर दिए हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि ये नोट 29 सितंबर तक बैंक शाखाओं में या तो जमा किए गए या बदले गए और इस साल 19 मई तक प्रचलन में बकाया मुद्रा का 96 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट 7 अक्टूबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन केवल आरबीआई कार्यालयों में ही बदले जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन्हें बैंक शाखाओं में जमा या बदला नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें : बीबी कमाल की अज़मत में सूफी महोत्सव : प्रसिद्ध गायिका कविता सेठ के नगमे पर झूमे लोग
ये भी पढ़ें : ज़हरा रेस्टोरेंट : जामिया के चार छात्रों ने शुरू किया, आज 500 से ज्यादा लोगों को दे रहे रोजगार
ये भी पढ़ें : पितृपक्ष मेला: मृतात्माओं की तृप्ति के दिन शुरू