राजस्थान वक्फ बोर्डः शाहिद हसन, अश्क अली व रफीक खान निर्विरोध निर्वाचित

Story by  अशफाक कायमखानी | Published by  [email protected] | Date 13-08-2021
राजस्थान वक्फ बोर्डः शाहिद हसन, अश्क अली व रफीक खान निर्विरोध निर्वाचित
राजस्थान वक्फ बोर्डः शाहिद हसन, अश्क अली व रफीक खान निर्विरोध निर्वाचित

 

अशफाक कायमखानी / जयपुर

राजस्थान वक्फ बोर्ड के गठन के तहत तीन सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया. बोर्ड के सदस्यों के चयन के लिए नामांकन आए थे. इनमें सैयद शाहिद हसन पुत्र फारुक हसन, सांसद कोटे से अश्क अली पुत्र सद्दीक अली व विधायक कोटे से रफीक खान पुत्र छोटू खां निर्विरोध सदस्य चुने लिए गए.

इसके अलावा मुतवल्ली कोटे से दो सदस्यों का चयन होना है, जिनके लिए दो से अधिक नामांकन आए हैं. जांच मंे सही पाए जाने पर उनके बीच चुनाव कराया जाएगा. मुतवल्ली कोटे से जयपुर के फसीऊद्दीन, जोधपुर के मोहम्मद सद्दीक, जयपुर के मोहम्मद शौकत कुरैशी, अजमेर के मोहम्मद यूसुफ, भीलवाड़ा के शब्बीर अहमद व जयपुर के उस्मान कुरैशी के बीच चुनाव होगा.

निर्विरोध चुने गए तीन सदस्यों व मुतवल्ली कोटे के चुनाव के बाद सरकार तीन अन्य सदस्यों का मनोनयन करेगी, जिसमें धार्मिक विद्वान, शिया धर्मगुरु व सामाजिक वर्कर में शामिल होंगे. इनमें से कम से कम दो महिला सदस्यों का चयन तय माना जा रहा है. एक अन्य सदस्य के तौर पर एक सरकारी अधिकारी मनोनीत किया जाएगा.