जयपुर
राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटों में राज्य का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक है.मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के झालावाड़ और भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है.
झालावाड़ के गंगधार क्षेत्र में सबसे अधिक 4.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा.रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई, खासकर जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में यह सामान्य से ऊपर रहा। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सर्वाधिक रहा.
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है. अगले 24 घंटों में तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
इसके अलावा, राज्य के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.