आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राजस्थान में प्रस्तावित जनगणना-2027 की तैयारियों को लेकर सोमवार को राज्य स्तरीय समन्वय समिति की पहली बैठक हुई.
मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में 19 विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
मुख्य सचिव ने कहा कि यह फरवरी 2027 में आयोजित होने वाली जनगणना की प्रारंभिक बैठक है.
उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि आगामी जनगणना के लिए प्रशासनिक इकाइयों का समय पर गठन सुनिश्चित करें और सभी काम केंद्र सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय के निर्देशों के अनुरूप पूरे करें.
आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने बताया कि इस बार जनगणना पूर्णत: डिजिटल स्वरूप में होगी, जिससे तहसील और गांव स्तर का डेटा सटीक रूप से संकलित होगा। इस डेटा के विश्लेषण से विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी ढंग से कर सकेंगे.