प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा राजस्थान: मुख्यमंत्री शर्मा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 06-09-2025
Rajasthan is moving ahead on the path of progress: Chief Minister Sharma
Rajasthan is moving ahead on the path of progress: Chief Minister Sharma

 

जयपुर
 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राजस्थान रोडवेज की 160 नई ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
 
यहां अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम में जयपुर से काठगोदाम (कैंची धाम- उत्तराखंड) के लिए सुपर लग्जरी बस सेवा की शुरुआत भी की गई।
 
मंत्री शर्मा ने कहा कि आमजन के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं आधुनिक यातायात सुविधा के विस्तार के साथ राजस्थान प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा की पहुंच सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
 
शर्मा ने कहा कि नई बसों के संचालन से यातायात के बढ़ते दबाव के प्रबंधन में सुगमता के साथ ही आमजन को बेहतर यातायात सुविधाएं मिल सकेंगी।
 
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों को जयपुर से काठगोदाम (उत्तराखण्ड) के लिए बस सेवा की सौगात दी गई है, जिससे बाबा नीम करौली धाम (कैंचीधाम) जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को आसान धार्मिक परिवहन उपलब्ध कराने के लिए गत वर्ष से अयोध्या, गोवर्धन, सालासर बालाजी, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्रीकरणी माता एवं कैलादेवी जैसे धार्मिक स्थानों के लिए बस सुविधा प्रदान की जा रही है
 
इससे पहले मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा खरीदी गई इन नई बसों का विधिवत रूप से पूजन किया।
 
उन्होंने साथ ही बसों में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली।
 
बयान के अनुसार, राज्य के 12 विभिन्न बस डिपो को 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसें उपलब्ध कराई गई हैं। ये डिपो वैशाली नगर, विद्याधर नगर, शाहपुरा, जयपुर, हिण्डौन, दौसा, अजमेर, अजयमेरू, कोटपूतली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा में हैं।