ट्रैक्टर से संसद पहुंचे राहुल गांधी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-07-2021
ट्रैक्टर चलाकर  संसद पहुंचे राहुल गांधी, कहा- ‘किसानों का संदेश लेकर आए‘
ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, कहा- ‘किसानों का संदेश लेकर आए‘

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी  तीन कृषि कानूनों के प्रति विरोध जताने के लिए सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शन किया. नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देते हुए, वायनाड के सांसद ने मीडियाकर्मियों से कहा, “मैं किसानों का संदेश संसद में लाया हूं. वे (सरकार) किसानों की आवाज दबा रहे हैं. संसद में चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. उन्हें इन काले कानूनों को निरस्त करना होगा. पूरा देश जानता है कि ये कानून 2-3 बड़े कारोबारियों के पक्ष में हैं.”
 
गांधी के साथ कांग्रेस के सांसद भी थे, जिन्होंने कृषि कानूनों और केंद्र के खिलाफ नारे लगाए. किसान तीन नए अधिनियमित कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 
इस मसले पर किसान नेताओं और केंद्र ने कई दौर की बातचीत की है,लेकिन गतिरोध बना हुआ है. रविवार को जींद (हरियाणा) के किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर परेड करने के फैसले की सराहना की थी.
 
दिल्ली में एक विरोध स्थल के पास मीडिया को संबोधित करते हुए, टिकैत ने कहा  कि ट्रैक्टर रैली करना कोई ‘बुरी बात‘ नहीं. राष्ट्रीय ध्वज के साथ ट्रैक्टर चलाने से लोगों में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ती है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दिया.
 
पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग कर निगरानी के आरोपों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने विभिन्न राज्यों में विरोध मार्च भी निकाले.