पुलवामाः आतंकी हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी शहीद

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-06-2021
एसपीओ शहीद
एसपीओ शहीद

 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की हत्या कर दी. पुलवामा के हरियाग्राम गांव में एसपीओ फैयाज अहमद के घर पहुंचे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

गंभीर रूप से घायल होने के बाद एसओपी की बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

आतंकी इन दिनों सुरक्षा से जुड़े लोगों को निशाना बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन वतन के लिए मर-मिटने वाले जवानों के हौसले बुलंद हैं और वे हर आतंकी कार्रवाई को नाकाम बनाने के लिए सतर्कता बरत रहे हैं.

यह घटना जम्मू वायुसेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में दो ड्रोन मार गिराए जाने के बाद हुई. आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ है. पहला धमाका तड़के करीब 1.40बजे हुआ, जिससे एयरपोर्ट के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत गिर गई.

वायुसेना ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है और रखरखाव का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है और दूसरा धमाका छह मिनट बाद जमीन पर हुआ. विस्फोट में वायुसेना के दो जवान घायल हो गए.

अधिकारियों ने आतंकी हमले से इंकार नहीं किया है. जम्मू हवाई अड्डे और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच की हवाई दूरी 14 किमी है. जांचकर्ता दोनों ड्रोन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, “जम्मू पुलिस ने 6-6 किलो आईईडी बरामद किया है. आईईडी को लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य के पास से बरामद किया गया था और इसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगाने की योजना थी. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है. कुछ अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.”