प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पोंगल अब वैश्विक पर्व, तमिल समुदाय ने इसे संजोकर रखा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-01-2026
Prime Minister Modi said,
Prime Minister Modi said, "Pongal is now a global festival, and the Tamil community has preserved it."

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पोंगल के अवसर पर कहा कि यह पर्व अब केवल तमिलनाडु या भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर मनाया जाने वाला उत्सव बन गया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में तमिल समुदाय के लोग पोंगल को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं, जिससे इसकी वैश्विक पहचान बनी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल उत्सव में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पोंगल का त्योहार किसानों के परिश्रम और प्रकृति के प्रति आभार का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “पोंगल हमें यह याद दिलाता है कि आभार केवल शब्दों में नहीं, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा होना चाहिए। जब धरती हमें इतना कुछ देती है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोएं और इसकी रक्षा करें।”

प्रधानमंत्री ने तमिल संस्कृति की प्राचीन परंपराओं और उसकी वैश्विक भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि तमिल सभ्यता विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, जिसमें सदियों की बुद्धिमत्ता और अनुभव छिपा है। मोदी ने कहा कि इस सांस्कृतिक विरासत से प्रेरणा लेकर आज भारत अपने विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और यह एकता और विश्वास की भावना का भी प्रतीक है।

मोदी ने पोंगल के महत्व को प्रकृति, परिवार और समाज के बीच संतुलन बनाए रखने से जोड़ा। उन्होंने कहा कि मिट्टी की सेहत बनाए रखना, जल संरक्षण और संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग इस त्योहार के संदेश का हिस्सा हैं। उन्होंने मिशन ‘लाइफ’, ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘अमृत सरोवर’ जैसी पहलों का हवाला देते हुए कहा कि ये कदम हमें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सतत विकास के लिए प्रेरित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पोंगल किसानों और मेहनतकश लोगों के योगदान का सम्मान करता है। उन्होंने तमिल साहित्य ‘तिरुक्कुरल’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें कृषि और किसानों के महत्व को विशेष रूप से दर्शाया गया है।

अपने संदेश में मोदी ने तमिल और अंग्रेजी भाषा में तमिल समुदाय और तमिलनाडु के लोगों को पोंगल की बधाई देते हुए कहा, “यह त्योहार हमें मानव श्रम, ग्रामीण जीवन और काम की गरिमा की याद दिलाता है। परिवार और समुदाय के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं और आपसी एकजुटता की भावना प्रबल होती है।”

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा, “पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि, सफलता और स्वास्थ्य लाए।” इस अवसर पर तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की उपस्थिति को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।