Previous UP governments 'ruined' the cooperative sector, we took care of it: Yogi Adityanath
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर राज्य के सहकारिता क्षेत्र को ‘‘बर्बाद’’ करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि पिछली सरकारें ‘‘एक जिला, एक माफिया’’ पालती थीं मगर वर्तमान सरकार ‘‘एक जिला, एक सहकारी बैंक’’ की दिशा में आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित ‘युवा सहकार सम्मेलन’ में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के शासन में सहकारिता विभाग की हालत बहुत खराब थी।
उन्होंने कहा, ‘‘याद करिए कि 2017 से पहले हमारे जिला सहकारिता बैंकों की स्थिति क्या थी.... 16 बैंक ऐसे थे जो दिवालिया घोषित हो चुके थे। रिजर्व बैंक ने उनके लाइसेंस जब्त कर लिए थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश के सहकारिता बैंक दिवालिया नहीं हैं। अब ये बैंक बीमार नहीं है, वे स्वयं तो स्वस्थ हैं ही बल्कि सहकारिता से जुड़े अपने सभी सदस्यों की और हर किसान की समृद्धि में भी योगदान दे रहे हैं।''
आदित्यनाथ ने कहा, ''अच्छी सरकार आती है तो यही होता है। पिछली सरकारें एक जिला, एक माफिया पालती थीं। सहकारिता क्षेत्र तो पिछली सरकारों के माफिया राज के कारण बर्बाद हो गया था, किसान की पूंजी फंस गई थी।''