शाहजहांपुर : फरियादियों की समस्या समाधान के लिये हर थाने में पीआरओ नियुक्त

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-12-2025
Shahjahanpur: PRO appointed in every police station to solve the problems of the complainants.
Shahjahanpur: PRO appointed in every police station to solve the problems of the complainants.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में फरियादियों और थाने के बीच सीधा सम्पर्क और समन्वय सुनिश्चित करने के लिये एक अनूठी पहल के तहत जनपद के सभी 23 थानों में जनसंपर्क अधिकारियों (पीआरओ) की नियुक्ति की गयी है।
 
इन अधिकारियों का मुख्य कार्य थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुनना और उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित कराना होगा।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जिले के कई थानों में कभी-कभी थाना प्रभारी की अनुपस्थिति या किसी आवश्यक कार्य से उनके बाहर रहने की स्थिति में पीड़ित अपनी बात नहीं रख पाते।
 
उन्होंने बताया, “कुछ पीड़ित ऐसे भी होते हैं जो थानाध्यक्ष तक पहुंच ही नहीं पाते। ऐसी स्थिति में जनसंपर्क अधिकारी पीड़ित और थानाध्यक्ष के बीच सेतु बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे।”
 
द्विवेदी ने कहा कि जनसंपर्क अधिकारियों का चयन उनके मृदुभाषी स्वभाव और अच्छे व्यवहार को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि लोग बिना झिझक अपनी समस्या रख सकें।