अयोध्या में ‘दीपोत्सव-2025’ की तैयारियां तेज, 30 हजार स्वयंसेवक देंगे भव्य आयोजन को गति

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-10-2025
Preparations for 'Deepotsav-2025' in Ayodhya are in full swing, with 30,000 volunteers giving impetus to the grand event.
Preparations for 'Deepotsav-2025' in Ayodhya are in full swing, with 30,000 volunteers giving impetus to the grand event.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘दीपोत्सव-2025’ की भव्य तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।
 
रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार अयोध्या को आलोकित करने वाले इस विश्वविख्यात आयोजन के लिए अब घाटों को व्यवस्थित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
 
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय की टीम घाटों को व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने में जुटी हुई है।
 
दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि उनकी देखरेख में घाटों की सफाई के उपरांत चिह्नित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।