आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दिल्ली छावनी में ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) पीएम रैली’ में शामिल होंगे। इस रैली के साथ करीब एक महीने तक आयोजित वार्षिक एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का समापन होगा।
वह करियप्पा परेड मैदान में एनसीसी कैडेट की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो आज अपराह्न लगभग साढ़े दिन बजे शुरू होगा। बारिश होने की स्थिति में कुछ आकस्मिक उपाय भी किए गए हैं।’’
पीएम रैली का विषय ‘राष्ट्र प्रथम - कर्तव्यनिष्ठ युवा’ है, जो भारत के युवाओं में कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाता है।
यह रैली एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के भव्य समापन का प्रतीक होगी, जिसका औपचारिक उद्घाटन पांच जनवरी को उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने किया था।
एनसीसी ने तीन जनवरी को घोषणा की थी कि इस वर्ष देश भर से 898 लड़कियों सहित 2,406 एनसीसी कैडेट वार्षिक शिविर में भाग ले रहे हैं।
भूटान, श्रीलंका, ब्राजील, नेपाल और मलेशिया सहित 20 से अधिक मित्र देशों के 200 से अधिक कैडेट और अधिकारी भी इसमें भाग ले रहे हैं।
महीने भर तक आयोजित इस शिविर में कई अंतर-निदेशालय प्रतियोगिताएं और सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता, छोटे हथियारों से गोलीबारी और ‘‘फ्लैग एरिया डिजाइनिंग’’ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस परेड में मार्च करने वाली एनसीसी की टुकड़ी में सबसे पहले महिला मार्चिंग टुकड़ी, उसके बाद एक संयुक्त बैंड और अंत में एक पुरुष मार्चिंग टुकड़ी शामिल थी।