प्रधानमंत्री मोदी ने 2026-27 के बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से की मुलाकात

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-12-2025
PM Modi meets economists ahead of Budget 2026-27
PM Modi meets economists ahead of Budget 2026-27

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी बजट पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रख्यात अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र विशेषज्ञों से मंगलवार को मुलाकात की। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई जो अभी तक जारी है।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम, आयोग के अन्य सदस्य, कई अर्थशास्त्री तथा क्षेत्रीय विशेषज्ञ इस बैठक में मौजूद हैं।
 
निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं।