PM Modi expressed grief over the Almora bus accident and expressed condolences to the families of the deceased.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से 6 से 7 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर इस घटना को बेहद दुखद बताया।
पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बस हादसे के कारण लोगों की जान जाना अत्यंत दुःखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।”
यह भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब भिकियासैंण से रामनगर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में करीब 17 से 18 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू टीमों ने खाई में गिरी बस से घायलों को बाहर निकालकर पास के सरकारी अस्पताल, भिकियासैंण में भर्ती कराया। पुलिस और प्रशासन की ओर से बताया गया है कि हादसे में 6-7 लोगों की मौके पर ही मौत हो सकती है, हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि की जा रही है। अन्य घायल यात्रियों का इलाज जारी है।