पीएम मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की

Story by  रावी | Published by  [email protected] | Date 16-02-2025
PM Modi expressed condolences to those who died in the stampede at New Delhi Railway Station
PM Modi expressed condolences to those who died in the stampede at New Delhi Railway Station

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर मची भगदड़ में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. कई अन्य के घायल होने की खबर है. 

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं."  

शनिवार रात 9.30 बजे हुई घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं. एलएनजेपी अस्पताल के अधिकारियों ने 10 महिलाओं और तीन बच्चों सहित 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है. कुछ घायलों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."  

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक्स पर हादसे में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."  

उपराज्यपाल ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात कर उन्हें स्थिति का समाधान करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. 

उन्होंने लिखा, "मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं."  

दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट में महाकुंभ को लेकर इंतजाम में कमी के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की है. उन्होंने लिखा, "महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है.

लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही उत्तर प्रदेश सरकार को। न प्रयागराज में कोई व्यवस्था है, न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं."  

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भीड़ को प्रयागराज ले जाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं."