लोकसभा में IIM विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने असमवासियों को दी बधाई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-08-2025
PM Modi congratulated the people of Assam on the passing of IIM Bill in Lok Sabha
PM Modi congratulated the people of Assam on the passing of IIM Bill in Lok Sabha

 

नयी दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को असम के लोगों को बधाई दी, क्योंकि लोकसभा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित कर राज्य में IIM की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,“असम के लोगों को बधाई! राज्य में IIM की स्थापना से शिक्षा अवसंरचना मजबूत होगी और यह पूरे देश से छात्रों और शोधकर्ताओं को आकर्षित करेगा।”

इससे पहले, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस विधेयक के पारित होने को “ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया। उन्होंने कहा कि यह असम को एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र बनाने की दिशा में अहम कदम है।

प्रधान ने कहा,“संसद में भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने के साथ ही असम को गुवाहाटी में पहला IIM मिल गया है। माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की परिकल्पना के अनुरूप, केंद्र सरकार, असम सरकार और उल्फा के बीच त्रिपक्षीय समझौते का परिणाम है यह उपलब्धि। IIM गुवाहाटी उच्च शिक्षा में क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करेगा, विश्वस्तरीय प्रबंधन शिक्षा व शोध को बढ़ावा देगा और पूर्वोदय के ‘अष्टलक्ष्मी’ विज़न को गति देगा।”

सोमवार को लोकसभा में विपक्षी हंगामे के बीच यह विधेयक पेश किया गया था। इसका उद्देश्य 2017 के भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम में संशोधन कर असम की राजधानी गुवाहाटी में IIM की स्थापना करना है।

यह संस्थान उत्तर-पूर्व का दूसरा और देश का 22वां IIM होगा। इसका स्थायी परिसर पालसबाड़ी में बनेगा और प्रारंभिक वर्षों में IIM अहमदाबाद इसे मार्गदर्शन देगा।