प्रधानमंत्री मोदी अरुणाचल पहुंचे, कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-09-2025
PM Modi arrives in Arunachal Pradesh, to launch several projects
PM Modi arrives in Arunachal Pradesh, to launch several projects

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे.
 
अधिकारियों ने बताया कि वह होलोंगी के डोनी पोलो हवाई अड्डे पर उतरे और हेलीकॉप्टर से ईटानगर स्थित राजभवन के लिए रवाना हुए.
 
राज्यपाल के.टी. परनाइक और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राजभवन हेलीपैड पर उनका स्वागत किया.
 
मोदी इस यात्रा के दौरान 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इनमें शि-योमी जिले में दो प्रमुख पनबिजली परियोजनाओं और तवांग में एक सम्मेलन केंद्र शामिल हैं.
 
वह इंदिरा गांधी पार्क में एक समारोह में डिजिटल माध्यम से इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जहां वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे.