आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
वाणिज्यिक कर आयुक्त के. हरिथा ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना नई जीएसटी दर युक्तिकरण के लिए पूरी तरह तैयार है और क्षेत्रीय स्तर पर इसके लिए जागरूकता अभियान पहले ही चलाया जा चुका है.
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ हमने परिषद के फैसलों के अनुरूप अधिसूचनाएं जारी की हैं। हमने माल एवं सेवाओं के लिए कर में कटौती या तर्कसंगतता संबंधी अधिसूचनाएं जारी की हैं. मेरा मतलब है, क्षेत्र में उन्हें जागरूक किया गया है लेकिन उन्हें इस पर नजर रखनी होगी कि इसे जमीनी स्तर पर कैसे लागू किया जा रहा है.
तेलंगाना में करीब 5.3 लाख जीएसटी पंजीकरण हैं.
अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार आज से केवल दो श्रेणी पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत के साथ लागू हो गए.
तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने पहले कहा था कि इस जीएसटी ढांचे से राज्य को सालाना करीब 7,000 करोड़ रुपये के कर राजस्व का नुकसान होगा और उन्होंने केंद्र से इसकी भरपाई करने की मांग की थी.