People should maintain peace and not escalate the situation: Zubeen Garg's wife Garima appeals
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने मंगलवार को लोगों से अपील की कि वे हालात को नाजुक ना बनाएं या कानून अपने हाथ में न लें तथा शांति बनाए रखें.
गरिमा ने ऊपरी असम के शहर जोरहाट रवाना होने से पहले कहा, ‘‘हम कोई भी अवांछित स्थिति नहीं चाहते, लेकिन संबंधित एजेंसियों को जांच करने देना चाहते हैं। हम उनसे केवल यह आग्रह कर सकते हैं कि वे जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें।’’ जोरहाट में बुधवार को जुबिन की तेरहवीं की रस्में निभाई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि परिवार को जांच दल पर भरोसा है, लेकिन ‘‘अगर शांति नहीं होगी, तो जुबिन के आदर्श धूमिल हो जाएंगे, क्योंकि वह कभी संघर्ष और टकराव का माहौल नहीं चाहते थे.
गरिमा ने हाथ जोड़कर अपील की, ‘‘हमें टीम के साथ सहयोग करना होगा और अपनी मांगें शांतिपूर्ण तरीके से रखनी होंगी। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे शांति भंग करने के लिए कोई भी अस्थिर स्थिति पैदा न करें, जो जुबिन अपने जीवन में कभी नहीं चाहते थे.’
पुलिस ने 20 सितंबर की रात को तब बेकाबू प्रशंसकों पर लाठीचार्ज किया था, जब जुबिन का पार्थिव शरीर सिंगापुर से लाया जाने वाला था। 25 सितंबर को भी पुलिस को तब बल प्रयोग करना पड़ा जब सीआईडी की एसआईटी टीम गायक के प्रबंधक के आवास पर छापा मारने गई थी.
गरिमा ने सोमवार को कहा था कि जुबिन का परिवार जानना चाहता है कि उनके अंतिम क्षणों में ऐसा क्या हुआ था जिससे उनकी मृत्यु हो गई और इसकी उचित जांच होनी चाहिए.
उन्होंने मंगलवार को कहा कि जुबिन के श्राद्ध कर्म सुचारू रूप से संपन्न होने चाहिए और ‘‘लोगों को उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए ताकि उनकी अगली दुनिया की यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से हो सके.
गरिमा अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के साथ जोरहाट के लिए रवाना हुईं। उन्होंने यहां के निकट कमरकुची स्थित श्मशान घाट पर प्रार्थना की, जहां जुबिन का अंतिम संस्कार किया गया था और अब वहां उनका स्मारक बनाया जाएगा.