पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास किए गोलाबारी, महिला और दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-05-2025
Pakistani army opened fire near LoC, seven people including a woman and two children died
Pakistani army opened fire near LoC, seven people including a woman and two children died

 

जम्मू

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को भारी गोलाबारी की, जिससे सीमावर्ती गांवों में अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में एक महिला और दो बच्चों सहित कुल सात नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य लोग घायल हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.

बताया गया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए मिसाइल हमलों के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए यह हमला किया.

अधिकारियों के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ, जहां सभी सात मौतें हुईं और 25 लोग घायल हो गए. इसके अलावा, बारामूला जिले के उरी सेक्टर में दस और राजौरी जिले में तीन लोग घायल हुए हैं.भारतीय सेना ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.