पाकिस्तान का आतंकी ढांचा पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए: ओवैसी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-05-2025
Pakistan's terror infrastructure must be completely dismantled: Owaisi
Pakistan's terror infrastructure must be completely dismantled: Owaisi

 

हैदराबाद

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा किए गए लक्षित हमलों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में मौजूद आतंकवाद के पूरे ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहिए.

बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में ओवैसी ने लिखा, "पाकिस्तान की डीप स्टेट को ऐसा करारा जवाब मिलना चाहिए कि दोबारा पहलगाम जैसी कोई घटना न हो सके. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को जड़ से खत्म कर देना चाहिए। जय हिंद!"

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. इसी घटना के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित ठिकाना और लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके स्थित अड्डा भी शामिल है.