पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाए : ओवैसी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
Pahalgam terror attack must be avenged, 'Operation Sindoor' must continue: Owaisi
Pahalgam terror attack must be avenged, 'Operation Sindoor' must continue: Owaisi

 

हैदराबाद

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया जाना जरूरी है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जारी रहना चाहिए।

तेलंगाना के बोधन शहर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का स्पष्ट उदाहरण है।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की उस कथित टिप्पणी पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने इस हमले की सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी स्वीकार की थी। ओवैसी ने कहा, “सिन्हा घटना के तीन महीने बाद जिम्मेदारी ले रहे हैं। अगर वह इसके लिए जिम्मेदार हैं, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”

केंद्र सरकार को घेरते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, “पहलगाम का बदला लिया जाना चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर को जारी रखें। हम तब तक सवाल पूछते रहेंगे जब तक वे चारों आतंकवादी पकड़े नहीं जाते, जिन्होंने 26 भारतीयों की हत्या धर्म पूछकर की थी।”